भारत में खेला जा रहा वर्ल्ड कप 2023 अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जूझती नजर आ रही है। इस बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। टीम बाहर होने की कगार पर है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस के लिए बड़ी खास खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम शादी रचाने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अभी से भारत में शॉपिंग करनी भी शुरू कर दी है। उन्होंने भारत के मशहूर डिजाइनर से लाखों रुपये की शेरवानी बनवाई है।
बाबर आजम को लेकर वन क्रिकेट की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बाबर इस साल आखिर में शादी करने जा रहे हैं। इसी वजह से जब भी बाबर आजम को वर्ल्ड कप के बीच में ब्रेक मिलता है तो वह शादी की शॉपिंग करते हैं। उन्होंने अपनी शादी के लिए भारत के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची से 7 लाख रुपये की स्पेशल शेरवानी खरीदी है।
वर्ल्ड कप में बाबर आजम
बाबर आजम दुनिया के मौजूदा अच्छे बल्लेबाजों में एक हैं। वर्ल्ड कप 2023 में अब तक उन्होंने 7 मैच की सात पारियों में 216 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक आए हैं। वह बात अलग है कि बाबर आजम जिन तीन मैचों में अर्धशतक लगाए, उनमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रन रहा है