पाकिस्तान आवाम ने साइंस को बताया बेकार…

भारत, अमेरिका समेत रूस जैसे देश अंतरिक्ष में नई ऊंचाईयां छू रहे हैं, वहीं इस मामले में भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इस मामले में पीछे रह गया है. हद तो ये है कि अब पाकिस्तानी आवाम ही साइंस को कमतर आंक रही है. पाकिस्तान के लोगों ने धर्म को साइंस और टेक्नोलॉजी के मुकाबले बेहतर बताया है.

हाल ही में पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर नाइला ने आवाम से साइंस और टेक्नोलॉजी के हवाले से सवाल-जवाब किया. इस पर एक शख्स ने कहा कि हम इस्लाम धर्म के अलावा किसी को नहीं मानते है. हमारे लिए हमारा दिन सबसे पहले है. हम साइंस को भी नहीं मानते है. ये सारी बेकार की बातें हैं, जो चीजें कुरान-ए-पाक में लिखी है, वो दुनिया के किसी भी किताब में नहीं है. हमें साइंस को मानना ही नहीं चाहिए.

देश की तरक्की को जिहाद से जोड़ने की कोशिश
पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर ने आवाम से मुल्क की तरक्की को लेकर किए जाने वाले कामों को लेकर सवाल किया. इस पर पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि जिहाद न करने की वजह से हमारा देश काफी पीछे रह गया है. मोहम्मद अली जिन्ना ने इस देश को बनाया तो जरूर लेकिन इस देश की आवाम ने उनके बताए गए नक्शे-कदम पर चलने से चुके गई, जिसकी वजह से आज देश की हालत खराब है.

हालांकि, यूट्यूबर ने समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि साइंस की मदद से ही कोई देश तरक्की कर सकता है. इस पर शख्स भड़क गया और साइंस को बेकार और बेबुनियाद बताया.

साइंस के हवाले से आवाम की स्थिति
इस वक्त भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. इसके बावजूद वहां के हुक्मरान आवाम की भलाई न देखकर अपने सियासत चमकाने में लगे हुए है. उन्होंने शायद ही कभी साइंस के हवाले से आवाम को जागरूक किया हो. इसी वजह से आजादी के 76 साल बाद भारत के मुकाबले पाकिस्तान काफी पीछे है. एक तरफ भारत चांद पर पहुंच गया है, दूसरी तरफ पाकिस्तान आज भी इन सभी चीजों को बेकार समझता है. चाहे आईटी या मेडिकल का क्षेत्र हो पाकिस्तान भारत के मुकाबले काफी पीछे है.

Related Articles

Back to top button