पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ ने अपने पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल मचा हुआ है। विश्व कप 2023 के बाद से लगातार इस्तीफे हो रहे हैं। कप्तान और कोच के इस्तीफों के बाद अब पीसीबी चीफ जका अशरफ ने भी अपना पद छोड़ दिया है। पिछले 14 महीने में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के यह तीसरे अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। अशरफ ने नजम सेठी के रिजाइन के बाद पिछले साल यह पद संभाला था।

पाकिस्तान क्रिकेट में जारी है भूचाल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल का दौर जारी है। पीसीबी चीफ की जिम्मेदारी संभाल रहे जका अशरफ  ने अपने पद से अचनाक इस्तीफा दे दिया है। अशरफ ने अपने इस्तीफे की वजह पाकिस्तान बोर्ड में बनाए गए खराब माहौल को दिया है। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भूचल सा आया हुआ है।

टीम के कप्तान बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था। वहीं, शुक्रवार को कोचिंग स्टाफ से मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न, और एंड्रयू पुटिक ने भी अपना पद छोड़ दिया था। पीसीबी के नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी कौन संभालेगा इस बात का एलान अभी नहीं किया गया है।

शर्मनाक रहा है पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 के बाद से बेहद शर्मनाक रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी थी। शान मसूद की कप्तानी में टीम को 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं, न्यूजीलैंड में खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले चार मैचों में भी टीम को हार झेलनी पड़ी है। टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही है, जबकि बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

Related Articles

Back to top button