सड़क हादसे में मासूम की दर्दनाक मौत

बाराबंकी। जिले के बदोसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह घर से स्कूल जा रहे मासूम को एक तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।फिर मानवता को शर्मसार करते हुए रुकने के बजाय रौंदता हुआ फरार हो गया। हादसे में मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वाहन को घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर पकड़ लिया। लेकिन वाहन चालक फरार हो गया है।बदोसराय थाना क्षेत्र के अरियामऊ निवासी सत्य प्रसाद तिवारी का पुत्र दिव्यांश (8) कोटवाधाम स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था। शुक्रवार की सुबह वह घर से पैदल विद्यालय जाने के लिए निकला था। रास्ते में कोटवाधाम से सनावा मार्ग बसंता फूफू मंदिर के निकट छात्र पहुंचा था तभी एक दुग्ध कलेक्शन वाहन पिकअप ने मासूम को टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के चक्कर में रौंद दिया,जिससे मासूम छात्र की दर्दनाक मौत हो गई।वही परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button