जो पुलिया बना ही नहीं उसके नाम पर हो गया भुगतान

अवर अभियंताओं पर फर्जी भुगतान करने का आरोप

बलिया। विकास के पथ पर अग्रसर बलिया की हृदय पर उस समय चोट पहुंची, जब अ​धिकारी ही विकास की रफ्तार में रोड़ा बन रहा है। जनपद में विकास का आलम यह है कि जो पुलिया बना ही नहीं, उसके नाम पर भुगतान हो गया है। एक तरफ लोक निर्माण विभाग में तैनात अवर अभियंता अखिलेश कुमार व आशीष शुक्ला आरोपों के घेरे में है। बिना काम कराए फर्जी भुगतान का आरोप लगा है। वहीं योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का मखौल उड़ रहा है।
खड़ीचा निवासी राजन गुप्ता ने मुख्य अभियंता आजमगढ़ को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि अवर अभियंता अखिलेश कुमार व आशीष शुक्ला बिना कार्य के फर्जी भुगतान किया गया है। इनके द्वारा विभाग में फर्जीवाड़ा करना, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना तथा फर्जी आगणन बनाकर मुख्यालय जमा करना, पुलिया व सड़कों के भुगतान में फर्जीवाड़ा किया गया है। उदाहरण के तौर पर परमांदापुर अगरसंडा में पुलिया निर्माण का कार्य। इस स्थल पर कोई कार्य नहीं हुआ। लेकिन भुगतान कर दिया गया है। यदि मामले की ठीक से जांच हो जाएं तो योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति एक बार फिर से चरितार्थ हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button