चोरों के खौफ से सड़कों पर सन्नाटा गांव में पहरा

सूरतगंज बाराबंकी। इन दिनों बाराबंकी जनपद में चोरों का खौफ लोगों पर कुछ इस कदर हावी है कि शाम होते ही बाजारें और सड़कें सूनी हो जाती हैं तो वहीं चोरों के डर से लोग अपने अपने घरों के दरवाजे बंदकर घरों में दुबक जाते हैं। लोगों में दहशत कम हो इसलिए थाना मोहम्मदपुर खाला, रामनगर और फतेहपुर कोतवाली निरीक्षक आम जनमानस से मिलकर उन्हें जागरूक करने का काम कर रहे हैं। वही मोहम्मदपुर खाला कोतवाली इलाके में ग्रामीणों ने रात्रि पहरा शुरू कर दिया है। रविवार की रात मीडिया की पड़ताल में बरैया गांव में रमाकांत वर्मा, राम कुबेर वर्मा, जनार्दन राजपूत, राजीव कुमार वर्मा, पंकज कुमार वर्मा, मोहम्मद शरीफ, बृजेंद्र वर्मा, प्रहलाद कुमार वर्मा, मोहम्मद इदरीश, संतोष कुमार कनौजिया, प्रहलाद कुमार रावत, विश्राम प्रजापति सहित 12 लोग गांव की निगरानी करते नजर आए। रमाकांत वर्मा ने बताया कि स्थानीय पुलिस की अपील पर ग्राम पंचायत में एक दर्जन लोग पूरी रात गांव की निगरानी करते हैं जिससे अन्य ग्रामीण बगैर किसी डर के अपने-अपने घरों में सोते हैं। उन्होंने बताया कि रात को पुलिस भी गस्त करती है जिससे गांव में शांति का माहौल है।

Related Articles

Back to top button