निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
आगामी त्योहार नवरात्रि सहित दसहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी धर्म गुरुओं व संभ्रांत लोगो से आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्यौहारों को मनाने की अपील की गई।
मलिहाबाद कोतवाली में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक में सर्किल के तीनों थानों मलिहाबाद, माल, रहीमाबाद के थानां अध्यक्ष ने सभी धर्म गुरुओं ग्राम प्रधानों,सभासदो, व्यापारियों व संभ्रांत लोगो से वार्ता कर सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि कल नवरात्रि के पवित्र पर्व में लोग व्रत रखते है तथा नव दिन माता की पूजा में लीन रहते है ।जिसमे यात्रा निकाल मूर्ति विसर्जन करते हैं जिसके चलते रास्ते की जांच परख कर ले कही पर कोई पेड़,बिजली के तार आदि नीचे हो तो पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते उनको हटाया जा सके। परंपरागत पहले से मार्गो को चिन्हित किया गया है। लोगो ने बताया कि यहां किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं होता है। पुलिस ने कहा अगर किसी गाँव व कस्बे में किसी को कोई समस्या हो तो पुलिस को सूचित करें ताकि तत्काल आपकी समस्या का समाधान किया जा सके। इस मौके पर, प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह, थाना प्रभारी रहीमबद अनुभव सिंह व थानां प्रभारी माल विनय चतुर्वेदी सहित उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक अमन श्रीवास्त, चौकी प्रभारी सय्यद हुसैन सहित क्षेत्र के धर्मगुरु, ग्राम प्रधान सभासद व संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।