- वर्षों की मांग के बाद भी नही बन पाई सड़क सड़क को ध्वस्त करने में जुटे है प्लांट के ओवरलोड डंपर
- घैला पुलिस चौकी के सामने से निकलते हैं ओवरलोड डंपर, हादसों को दे रहे न्यौता राहगीरों में दहशत का माहौल
- प्रसाशन की अनदेखी से ध्वस्त हो रहा कई गांवों को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग सुबह से शाम तक दौड़ते है डम्पर
मडियांव लखनऊ- सूबे की राजधानी लखनऊ में भिठौली से दुबग्गा हाइवे पर यादव चौराहा से अलीनगर से होते हुए सरौरा राजापुर कटैया जाने वाली सड़क कहने को तो डामर रोड है पर ये ओवरलोड डंपरों के निकलने से सड़क के दोनों साइडों के कटान से काफी पतली हो गयी है और मार्ग में बड़े गढ्ढे हो चुके हैं इसी मार्ग पर लगे दो बड़े बड़े मिक्सर प्लांट के कार्यो में लगे डंपरों के आवागमन के बाद सड़क पहले से भी ओर बदतर हो जाने की संभावनाएं प्रबल हो गई है। दिन भर में दर्जनों डम्पर ओवर लोड होकर चल रहे इन डंपरो से सड़क को तो नुकसान पहुंच रहा ही हैं साथ ही आयेदिन सड़क हादसे होने की भी प्रबल संभावनाये बनी हुई है जबकि इसी मार्ग पर से होकर प्रत्येक दिन दर्जनों वाहन स्कूल जाने वाले मासूम बच्चों को लेकर गुजरते हैं ।डम्पर निकलने से सड़क पर निकलने वाले राहगीरों को धूल भरी आंधियों का सामना करना पड़ता है यादव चौराहे के निकट तो सड़क के दोनों तरफ काफी सड़क कट कर पतली हो चुकी है सड़क के दोनों तरफ बड़ी बड़ी खाई हो गयी है जिससे हर समय यहां पर जाम लगी रहती है साथ ही गुजरने वाले छोटे वाहनों को पलटने का ख़ौफ़ ब्याप्त रहता है।राहगीरों को इस सड़क पर चलने के लिए अपनी जान की बाजी लगानी पड़ती हैं।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस सड़क पर पूर्व में कई वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं।
एक बड़ा सवाल है कि आखिर इन वाहनों को दौड़ने की हरी झंडी कौन दे रहा है इस गम्भीर प्रकरण पर इनके खिलाफ क्यो नही हो रही कोई कार्यवाही जिससे यह सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं ।