ओवरलोड बालू से लदे ट्रक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

रामसनेहीघाट बाराबंकी।
अवैध खनन व ओवरलोडिंग के विरुद्ध प्रशासन द्वारा चलाये गये अभियान के तहत बुधवार को कोतवाल द्वारा पकड़े गये ओवरलोड बालू से लदे ट्रक के विरुद्ध खनन अधिकारी ने मुकदमा दर्ज करवा दिया।
विदित हो कि रविवार की देर रात परिवहन मंत्री द्वारा अयोध्या लखनऊ राजमार्ग पर ओवरलोड बालू से लदे दो ट्रकों के विरुद्ध कराई गई कार्रवाई के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने जनपद के सभी मार्गो पर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन को अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी अभियान के तहत कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी ने भिटरिया चौराहे के पास ओवरलोड बालू से लदे एक ट्रक को पकड़ कर खनन अधिकारी को सूचना दी इसके बाद खनन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने मौके पर आकर बालू की माप जोख करते हुए ट्रक संख्या यूपी 42 बीटी 3739 के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button