चहनियाँ/चंदौली। केंद्र व प्रदेश सरकार प्रत्येक संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं को अंतिम आदमी तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास कर रही है। लेकिन कुरा गांव मे विगत कई वर्षों से पंचायत भवन का नींव डालकर छोड़ दिया गया है। जिसके चलते ग्राम पंचायत अधिकारी व पंचायत सहायक सहीत सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी नही बैठ पा रहे है।जिससे गांव के ग्रामीणो को सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओ की जानकारी नहीं मिल रही हैं ।ना ही समय से योजनाओ का लाभ मिल रहा है। यदि किसी भी योजना संबंधित जानकारी या लाभ लेना है ।तो गांव के लोगो दस किलोमीटर की दूरी तय कर चहनिया विकास खंड कार्यालय मे जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन न होने से अधिकारी कर्मचारी जरूरत के अनुसार उपलब्ध नही हो पाते जिससे सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी समय से नहीं हो पाती है।
परिवार रजिस्टर की नकल,आवास,शौचालय, विकलांग पेंशन , जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, सामुहिक विवाह, विधवा, बृद्धा पेंशन आदि से सम्बन्धित काम के लिये काफी दूरी तय कर विकास खंड कार्यालय पर जाना पड़ता है। यदि पंचायत भवन निर्माण कार्य हो गया होता तो गांव के लोगों को गांव मे ही सभी योजनाओ का लाभ मिल जाता लेकिन सबसे बड़ी विडंबना और दुर्भाग्य है कि पंचायत भवन न होने से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु परेशानियां उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पंचायत भवन बनवाने की मांग की है।इस संबंध में एडीयो पंचायत अधिकारी राकेश दिक्षित ने कहा कि पूर्व में सचिव द्वारा जिस जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण कार्य करवा रहे थे इस जमीन पंचायत भवन के नाम पर दर्ज नहीं हुआ है। वर्तमान सचिव को निर्देश दिया गया है कि लेखपाल से सम्पर्क कर पंचायत भवन के नाम जमीन दर्ज कर जल्द पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया जाय।