दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. एक ही चरण में 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा चुनाव से जुड़ी तमाम अहम बातों का जिक्र किया. साथ ही कई सवालों का जवाब भी दिया. उन्होंने फ्रीबीज (मुफ्त की रेवड़ी) और आरपी एक्ट (जन प्रतिनिधित्व अधिनियम) से जुड़े सवाल का जवाब दिया.
फ्रीबीज पर को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि हमारे हाथ बंधे हैं, क्या फ्रीबीज है, ये एक्सप्लेन करना बड़ा मुश्किल है. ये अर्थशास्त्र का विषय है. प्रोफार्मा ला रहे हैं कि जनता को बताना होगा कि घोषणा पत्र में जो वादे किए गए, उसका सरकार के खजाने पर क्या असर पड़ेगा और पैसा कहां से आएगा?
हम एक्शन ले सकते हैं पर रुक जाते हैं
राजीव कुमार ने कहा, कुछ राज्यों में इसकी वजह से सैलरी देना भी मुश्किल हो रहा है. मामला कोर्ट में है तो हम ज्यादा कुछ कर नहीं सकते. वहीं, आरपी एक्ट के नियमों में बदलाव पर उन्होंने कहा कि बूथ के अंदर का वीडियो मशीन लर्निंग के लिए मांगा जाता है. शरारती चीजों पर हम एक्शन ले सकते हैं पर रुक जाते हैं.
उन्होंने कहा, पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है. महिलाओं के खिलाफ गंदे कमेंट नहीं किए जाने चाहिए. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. लाइन क्रॉस होगी तो हम कार्रवाई करेंगे. राजनीतिक दल बच्चों से कोई काम नहीं लेंगे. रही बात फ्रीबीज की तो मामला अदालत में है. कोई टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन सुधार होना चाहिए.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि भारत जल्द ही एक अरब से ज्यादा मतदाताओं वाला देश होने का रिकॉर्ड बनाएगा. साल 2024 विश्व स्तर पर चुनावों का साल था. लोकतंत्र में दुनिया की दो-तिहाई आबादी ने अलग-अलग चुनावों में वोट डाले. भारत में 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी चुनाव हुए.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी अहम बातें
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं. इसमें 58 सीटें सामान्य और 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं. कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं. इसमें 83.49 लाख पुरुष और 71.74 लाख महिलाएं मतदाता हैं. 20 से 21 साल के बीच के मतदाताओं की संख्या 28.89 लाख है. पहली बार वोट डालने वालों की संख्या 2.08 लाख है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में 2697 स्थानों पर 13 हजार 33 मतदान केंद्र होंगे. इसमें 210 मॉडल पोलिंग बूथ होंगे.