विशिष्ट दिव्यांगता आईडी एवं पेरेंट्स काउंसलिंग का हुआ आयोजन

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। दिव्यागजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु भारत सरकार की एक अनोखी पहल के अन्तर्गत विकास खंड सिरौलीगौसपुर के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों हेतु विशिष्ट दिव्यांगता आईडी बनाने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय बदोसराय प्रथम में कैंप का आयोजना किया गया। कैंप में मुख्य रूप से डॉ० विनोद पाल मनोचिकित्सक, डॉ० अफसर खान आर्थो सर्जन, डॉ० डी० के० श्रीवास्तव नेत्र सर्जन, डॉ० विनय सीएचसी सिरौलीगौसपुर के पैनल ने छात्रों का परीक्षण किया।

इसके साथ साथ विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों की काउंसलिंग का भी आयोजन किया गया। जिसमें करीब 60 अभिभावकों की उपस्थिति रही ।बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल ने समस्त अभिभावकों से अपने छात्रों को विद्यालय में नामांकन कराकर प्रतिदिन विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। सहयोगकर्ता के रूप में स्पेशल एजुकेटर संतोष कुमार भारती, लक्ष्मी बाल, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, राम निवास उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button