महोना सेक्टर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण गतिविधियों का हुआ आयोजन।

बाजार शुक्ल अमेठी। मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत बाजार शुकुल के महोना सेक्टर की सभी केंद्र पर आ०वा०केंद्र पर गर्भवती/ धात्री माताओं को प्रसव पूर्व और प्रसव के बाद की तैयारी कैसी हो के विषय पर चर्चा की गई कि गर्भधारण के दौरान 360 आयरन गोली और 360 कैल्शियम गोली खानी है 180 गर्भकाल के दौरान और 180 गोली प्रसव के बाद, 06 माह तक केवल मां का दूध, पानी की एक बूंद भी नही। 06 माह बाद मां के दूध के साथ अनुपूरक आहार दिया जाना आवश्यक है जिससे बच्चे का विकास सही तरीके से हो सके। सभी अभिभावकों से अपील की गई कि अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे का वजन आंगनवाड़ी केंद्र पर अवश्य कराए जिससे बच्चे के पोषण स्तर की पहचान हो सके।

परियोजना बाजारशुकुल में सीडीपीओ धर्मेंद्र गौतम की देख रेख में पोषण रैली का आयोजन किया गया जिसमे किशनी परिक्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री मुख्य सेविका उज्जवल लाल व मो कलीम, सौरभ आदि लोग उपस्थित थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। भादर ब्लॉक के ग्राम पीपरपुर के ग्राम प्रधान और जगदीशपुर के ग्राम सराय हेतम में ग्राम प्रधान गुलफिशा खान द्वारा गोद भराई व अन्नप्राशन किया गया।

Related Articles

Back to top button