सीएचसी मोतीपुर में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित गर्भ समापन दिवस गोष्ठी का किया गया आयोजन

मिहींपुरवा बहराइच- दिन शनिवार को मोतीपुर सीएचसी पर अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित गर्भ समापन दिवस गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला डॉक्टर साइका हामिद अंसारी ने इस अवसर पर स्टाफ नर्स आशाओ को गर्भपात को लेकर महिलाएं कैसे सुरक्षित रह सकती है, इस बारे में कम्युनिटी में जन जागरूकता के माध्यम से संपूर्ण जानकारी दी। डॉक्टर साइका ने जानकारी देते हुए बताया की गर्भपात एक कुशल तथा अनुभवी डॉक्टर द्वारा ही कराया जाना चाहिए साथ ही उचित उपकरणों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। स्वच्छ वातावरण या कोई भी वस्तु जो योनी तथा गर्भाशय में प्रयोग की जाती है वह पूर्णतया कीटाणु रहित होनी चाहिए। अंतिम माहवारी की तिथि के 3 महीने (12 सप्ताह )के अंदर किया जाना चाहिए। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लाइसेंस शुदा चिकित्सालय में किया जाना चाहिए।
गर्भपात करना असुरक्षित होता है अगर-किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जाए जो इसके लिए प्रशिक्षित ना हो गलत औजारों या दवाइयां से न किया जाए गंदे वातावरण में न किया जाए, मान्य संसाधनों पर ना किया जाए, तीन महीनो (12 सप्ताह) के गर्भधारण के पश्चात कराया जाए जब तक की विशेष उपकरण़ो वाले अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में न हो, असुरक्षित गर्भपातों से मृत्यु या संक्रमण लगातार रहने वाले दर्द तथा संतानहीनता जैसी जटिलताएं हो सकती है। इच्छा अनुसार परिवार नियोजन का कोई ना कोई लगातार साधन अपनाएं अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाएं। कार्यक्रम के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनु शर्मा, डॉक्टर हुदा, डॉक्टर अरविंद कटियार,बीसीपीएम अजय कुमार ,जुगल किशोर चौबे सूरज कुमार ,चंदेश्वर पाठक एन जी ओ ट्रेनर तथा आशांए उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button