चेयरमैन की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का हुआ आयोजन


फतेहपुर बाराबंकी। नगर पंचायत की बोर्ड बैठक मे ईओ की उपस्थित में वार्डो का निरीक्षण कराए जाने का मुद्दा छाया रहा। जिसमे गंदगी की साफसफाई के साथ नालों का निर्माण कराए जाए के लिए सभासदों ने प्रस्ताव किए। नगर पंचायत फतेहपुर के सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक के दौरान ईओ विनय कुमार अवस्थी ने बैठक का एजेन्डा प्रस्तुत किया। अध्यक्ष इरशाद अहमद कमर ने कहा कि नगर पंचायत के सीमा विस्तार के बाद जो गांव शामिल हुए है उन गांव में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत कई विकास कार्य कराए जाने का प्रस्ताव हो चुका है। जल्द की कार्य कराए जायेंगे। सभासदों ने एक मत से कहा कि ईओ नगर पंचायतों के वार्डो का निरीक्षण नही करते है। जिसके कारण सभासद अपनी समस्या का स्थलीय निरीक्षण नही करा पाते है। ईओ को प्रतिदिन एक वार्ड का निरीक्षण जरूर करना चाहिए। जिसपर ईओ ने सहमति जताई। वहीं बैठक में नालापार दक्षिणी वार्ड तीन, नालापार दक्षिणी, ब्रम्हणी टोला, दशरथपुर, डडियामऊ, पचघरा के साथ जिन मार्गो का निर्माण नही हो सका है उनको कराने का भी प्रस्ताव शामिल किया गया है। इस दौरान सभी वार्डो के सभासदों ने 35 कार्यों के प्रस्ताव अंकित कराए। बारिश में जल भराव को देखते हुए नाले लानियो की साफ सफाई कराने पर भी जोर दिया गया। इस मौके पर लिपिक नदीम अहमद, हरीश कुमार, सभासद संतोष मिश्रा, अनिल शर्मा, मो0 राहिल, मो0 अनवर, नरेन्द्र कुमार, इकबाल, मोम्माद हसीब, संतोष मिश्र, नरेंद्र वर्मा, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button