जिला अस्पताल और आयुर्विज्ञान विवि में रक्तदान शिविर का आयोजन

विश्व रक्तदाता दिवस पर शुक्रवार को जिला अस्पताल और आयुर्विज्ञान विवि के संयुक्त तत्वावधान में आयुर्विज्ञान विवि व जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगेगा। हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। इस बार जिला अस्पताल के रक्त कोष के साथ ही आयुर्विज्ञान विवि के रक्त कोष विभाग में कैंप लगवाया जा रहा है। आयुर्विज्ञान विवि में शिविर का शुभारंभ सुबह साढ़े नौ बजे मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डॉ. प्रभाति सिंह और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. एसपी सिंह करेंगे। वहीं जिला अस्पताल में शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम अवनीश राय व एसएसपी संजय कुमार वर्मा, सीडीओ अजय कुमार गौतम, सीएमओ डॉ. गीताराम, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एमएम आर्या करेंगे।

विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मेरी सभी से अपील है कि जिला अस्पताल और आयुर्विज्ञान विवि में शिविर में रक्तदान करके किसी का जीवन बचाने में मददगार बनें। – अवनीश राय, डीएम

यदि आपके एक यूनिट खून से किसी की जिंदगी बचती है तो इससे बेहतर कोई दूसरी सेवा नहीं है। – संजय कुमार वर्मा, एसएसपी

लोगों में रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को समाप्त कराकर उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित करने को मनाया जाता है। ऐसे जिला अस्पताल और आयुर्विज्ञान विवि की ओर से किए जा रहे इस पुण्य में सभी को भागीदार बनना चाहिए। – अजय कुमार गौतम, सीडीओ

रक्तदान करना सबसे पुण्य का काम है। रक्तदान करने से शरीर में कोई परेशानी होती है। रक्तदान से किसी को कोई नुकसान नहीं होता है। आपके खून की स्थिति को देखने बाद ही रक्त देने की अनुमति दी जाती है। – डॉ. गीताराम, सीएमओ

भीषण गर्मी के बीच जिला अस्पताल का रक्तकोष इस समय खून की कमी से जूझ रहा है। इसमें आप सभी अधिक से अधिक रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचाने के काम आएं। – डॉ. एमए आर्या, सीएमएस, जिला अस्पताल

Related Articles

Back to top button