सामाजिक सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन

महसी बहराइच। दिनांक 7 एवं 8 अक्टूबर 2024 को उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण विभाग के तत्वाधान में महाराजा सुहेलदेव स्वासाशी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच में सामाजिक सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे HIV का इलाज करा रहे लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया गया एवं HIV के बारे में जागरूक करने का कार्य किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री डाo प्रोo संजय खत्री जी ने किया कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री एमo एमo एमo त्रिपाठी, जिला क्षय रोग अधिकारी डाo एम एल वर्मा, नोडल अधिकारी A.R.T डाo प्रोo अनूप कुमार, नोडल अधिकारी OST डाo अमरदीप पटेल, नोडल अधिकारी ICTC डाo ईशान परासर,नोडल अधिकारी NCD डाo अंशुमान सिंह श्रीनेत चिकित्साधिकरी ATF डाo सकलेन हैदर,
और एo आरo टीo के कर्मचारी
जीतेन्द्र मिश्रा ( स्टॉफ नर्स )
मोo मोहियुद्दीन (परामर्शदाता )
अलोक कुमार (डाटा मैनेजर )
राजीव त्रिपाठी लैब (तकनीशियन )
आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button