ऐलिया में एडीओ पंचायत के संरक्षण में उड़ रही आदेशो की धज्जियाँ

कही प्रधान देवर की फर्म पर भुगतान, तो कही सचिव प्रयेस गोहई के संरक्षण प्राप्त फर्म पर भुगतान

15 वां /पँचम राज्य वित्त में चल रहा फ़र्मो का खेल

बोले बीडीओ महेश वर्मा मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है जाँच उपरांत होगी कार्यवाही

ऐलिया सीतापुर । कुछ वर्ष पूर्व विकास खण्ड ऐलिया में सचिवों द्वारा सरकारी धन के दुरूपयोग करने की आग मे कई सचिव व प्रधानों पर मुकदमे दर्ज हुए थे , कुछ सचिव व प्रधानों को तो कोर्ट से राहत मिल गयी थी, तो कुछ सचिव जेल की सलाखों तक पहुच गए थे । कई सचिवों व प्रधान के प्रकरण तो अभी कब्र में दफन है , कब जांच में जिन बनकर उभर जाए । यह तो समय ही बताएगा , फिर क्यों न वह घोटाले बाज सचिव तबादला करा कर चले गए हो , घोटाले का अतीत पीछा नही छोड़ने वाला आज नही तो कल सरकारी धन के एक एक रुपये का हिसाब तो देना ही पड़ेगा । विकास खण्ड में सरकारी धन के दुरुपयोग करने वाले उन सचिवों को अभी तक विकास खण्ड क्षेत्र की जनता व मुकदमे से ग्रसित प्रधान भूले भी नही थे , कि तबादला एक्सप्रेस में विकास खण्ड ऐलिया में फिर से कुछ सचिव ऐसे आ गए कि जो सरकारी धन के दुरूपयोग में अच्छे खिलाड़ी बन कर सामने आ रहे है । और जारी आदेशो की दर किनार ग्राम पंचायतों में प्रधान के साथ मिलकर आदेशो की धज्जियाँ उड़ा कर कही प्रधान देवर की फर्म पर भुगतान, तो कही सचिव संरक्षण प्राप्त फर्म पर भुगतान कर रहे है ।
बताते चले कि विकास ऐलिया में तबादला एक्सप्रेस से आये कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव प्रयेस गोहई के पास विकास खण्ड की कुसमा ,,उमरसा ,बीबी आलमपुर ,नरवाहनपुर , सहादत नगर ,रामनगर, अल्लीपुरआलीरज, आदि ग्राम पंचायतों का कलस्टर है जिसमे अब तक के कराये गए कार्यो का जब ऑनलाइन भुगतान डिटेल की देखी गयी तो पाया गया कि तबादला एक्सप्रेस से आये कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव प्रयेस गोहई 15वां /,पँचम राज्य वित्त के सरकारी धन का मनमर्जी दुरुपयोग करने के लिए ए एन्ड आर कंट्रक्शन एन्ड सप्लाई फर्म भी साथ लाये है जोकि विकास खण्ड में ग्राम पंचायतों में सामग्री सप्लाई न देकर धन सप्लाई कर रही है । यह फर्म सचिव के संरक्षण में एक क्लस्टर से दो क्लस्टर होते हुए कई ग्राम पंचायतों के साथ आसपास की ब्लॉको में सचिवो को15वां /,पँचम राज्य वित्त में धन की सप्लाई दे रही है । यह तो जिला प्रशासन से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया । तबादला एक्सप्रेस से आये कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव प्रयेस गोहई ने अभी हाल में एक आदेश जारी हुआ था ,कि ग्राम प्रधान के सगे सम्बंधियों की कोई फर्म पर भुगतान नही होगा उस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए सहायक पंचायत के संरक्षण में धन सप्लाई के चलते ग्राम पंचायत नरवाहनपुर की ग्राम प्रधान सुधा वर्मा के देवर की फर्म सुभाष कंट्रक्शन पर नल सामग्री का भुगतान कर दिया, जोकि ऑनलाइन ई ग्राम स्वराज देखा जा सकता है । सचिव द्वारा लगातार एक ही फर्म पर ग्राम पंचायतों का भुगतान किए जाने के प्रकरण की संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा सचिव को पत्र भी जारी किया गया है । जिससे धन सप्लाई करने वाली फर्म पर रोक लगाई जा सके । विकास खण्ड ऐलिया में कुल 85 ग्राम पंचायत है जिससे से कुल 4 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में ए एन्ड आर कंट्रक्शन एन्ड सप्लाई फर्म पर 15 वां /राज्य वित्त का लगातार भुगतान हो रहा है । जबकि वास्तविकता यह है , भुगतान लगाने वाले जिम्मेदार सचिव को ही जानकारी नही है फर्म कहा है, जो की इस बात की तरफ इशारा दे रहा है , ग्राम पंचायत सचिव राज्य वित्त की धनराशि में डाका डाल कर फर्जी भुगतान लगा रहे है ।

जब इस सम्बंध में ग्राम पंचायत सचिव प्रयेस गोहई से जनकारी ली गयी कि आप के द्वारा जिस फर्म पर भुगतान लगाया गया है वह विकास खण्ड से कितनी दूरी पर और कहा है तो भुगतान लगाने वाले सचिव को ही फर्म के पते की जानकारी नही जिससे यह स्पष्ट होता है।वित्त भुगतान फर्जीवाड़ा के साथ पुराने पन्ने पुनः खुलने के संकेत ऐलिया में मिल रहे है । पिछली बार सचिव के संरक्षण में चल रहे 2 दर्जन से अधिक प्रधानों पर मुकदमा लिखा था । अब कितने प्रधानों पर मुकदमा लिखेगा यह तो वक्त ही बताएगा ।

क्या बोले खण्ड विकास अधिकारी (15 वां /पँचम राज्य वित्त ) महेश वर्मा मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है जाँच उपरांत कार्यवाही की जाएगी

Related Articles

Back to top button