जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के आदेशों की उड़ाई जा रही है खुलेआम धज्जियां

गाँव में नहीं कराई जा रही नाले व नालियों की सफाई

बाँदा| जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के आदेशों की उड़ाई जा रही है खुलेआम धज्जियां नहीं कराई जा रही नाले व नालियों की सफाई|आपको बता दें,कि पूरा मामला जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गाँव के अनुसूचित जाति बस्ती का है जहाँ पर बस्ती में बने नाले व नालियों में कूड़ा कचड़ा जमा पड़ा हुआ है,कचड़ा जमा पड़ा होने के कारण जलभराव अभी से शुरू हो गया है,वहीं आने वाले बारिश के समय में पानी और भी घरों में भर जायेगा आस-पास के ग्रामीणो ने जिसकी शिकायत जिलाधिकारी को भी दे चुके है,कई महीने से यहाँ पर नाले‌ नालियों की सफाई नहीं कराई गई,जिससे कूड़ा कचड़ा नालियों में भर गया है।हालांकि जिसकी सूचना सभी जिम्मेदारियों को भी दी गई थी,मगर समस्या जस की तस बनी हुई है,अगर समय रहते नाले नालियों की सफाई नहीं कराई गई तो‌ बड़ी समस्या उत्पन्न हो जायेगी‌,वहीं जिलाधिकारी ने साफ तौर पर अधिकारियों को‌ निर्देश दिए हैं कि नाले नालियों की साफ-सफाई समय से पूरी करवा दी जाये‌।

Related Articles

Back to top button