हमीरपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लगाई गई चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एक्सईएन प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग समेत कुल 19 मतदान कार्मिकों का बीती 19 व 20 मई का वेतन व मानदेय रोकने के आदेश मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा संबंधित विभागाध्यक्षों को दिए गए हैं।
सीडीओ ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय ड्यूटी जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर से लगाई गई थी। बीती 19 मई मंडी स्थल सुमेरपुर में ड्यूटी पत्र प्राप्त करने के बाद कुछ मतदान कर्मियों द्वारा लापरवाही बरती गई और मतदेय स्थल पर ड्यूटी करने नहीं गए। जिससे मतदेय स्थल पर पोलिंग पार्टियों को रवाना किए जाने में परेशानी हुई और पोलिंग पार्टियों को रवानगी में देरी हुई। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वाले कुरारा ब्लाक के ददरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार गुप्ता, कृषक भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय उजनेड़ी सुमेरपुर के सहा.अ.अजय सिंह, सरीला के बंगरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार दीक्षित, मुस्करा के बांधुर खुर्द गांव स्थित प्रा.वि. के सहायक अध्यापक रविशंकर पटेल, सुमेरपुर के टेढ़ा गांव स्थित उ.प्रा.वि.(1-8) की शिक्षिका अर्चना कुमारी, सुमेरपुर के बांक गांव स्थित उ.प्रा.वि. की शिक्षिका गीता प्रजापति, कुरारा के नैठी गांव स्थित प्रा.वि.की प्रधानाध्यापक रुबी गुप्ता, मौदहा के काछिन डेरा स्थित प्रा.वि.की शिक्षिका विनीता शिवहरे, इस्लामियां इंटर कालेज हमीरपुर के शिक्षक सैय्यद इरफान अली, फैज-ए-आम इंटर कालेज राठ के शिक्षक महबूब अली, राजकीय हाईस्कूल टोलारावत राठ की शिक्षिका श्रद्धा अग्रवाल, इस्लामियां इंटर कालेज हमीरपुर की शिक्षिका अर्चना श्रीवास्तव, सफाई कर्मचारी हरचरन, हरी सिंह, सविता बुधौलिया लिपिक नगर पालिका राठ, करिया सफाई कर्मी नगर पालिका राठ, सतीश कुमार कनिष्ठ सहायक उप निबंधक सदर हमीरपुर एवं लालू बेलदार अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण हमीरपुर कुल 19 मतदान कार्मिक का बीती 19 व 20 मई का वेतन व मानदेय अग्रिम आदेशों तक अवरूद्ध किए जाने के लिए संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष को निर्देश प्रदान किए गए हैं।