दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ, पहले दिन देखे गए 400 मरीज

हमीरपुर| मुख्यालय स्थित रमेड़ी अखाड़े में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ रविवार को किया गया। शिविर के पहले दिन 400 से अधिक लोगों की जांच हुई और नेत्र परीक्षण भी हुआ। जिसमें 80 लोगों को मोतियाबिंद निकला। इस दौरान 160 लोगों को निःशुल्क चश्मे भी टीम के द्वारा वितरित किए गए।


मुख्यालय के रमेड़ी मुहल्ले में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के सहयोग से नेशनल यूथ फाउंडेशन ने निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सभासद संतोष व जिला महामंत्री रोहित शर्मा द्वारा किया गया। इस दो दिवसीय शिविर के प्रथम दिन नाक-कान-गला, दांत, मधुमेह, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, सामान्य स्वास्थ्य एवं ह्रदय से संबंधित 400 से अधिक लोगों की जांचे निश्शुल्क की गईं तथा बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है इसके लिए जरूरी परामर्श भी दिया गया। नेत्र परीक्षण के दौरान 80 से अधिक लोगों में मोतियाबिंद के शिकार पाए गए। ऐसे मरीजों को आपरेशन की सलाह दी गई। इसके साथ ही 160 लोगों को निश्शुल्क चश्मों का भी वितरण किया गया। इस शिविर में डा.शिव गोविंद मिश्रा व स्वप्ना राय (सामान्य स्वास्थ्य), डा.मो बिलाल, डा.रजनीश, सारिका एवं प्रीती(ऑप्टोम), सौरभ, नीरज, धनंजय, आनंदिता, हिमांशु एवं अजय मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button