नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम की बात करें, तो सिर्फ विराट कोहली ही वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत सके हैं. ऐसे में अन्य 14 खिलाड़ियों के पास पहली वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. 2011 में टीम ने घर पर ही इतिहास रचा था. भारतीय टीम 2 बार 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार टाइटल जीता है. इसके अलावा वेस्टइंडीज ने भी 2 बार जबकि श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड एक-एक बार वर्ल्ड कप जीता है. वेस्टइंडीज की टीम इस बार क्वालिफाई नहीं कर सकी है. वहीं इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है.
टीम इंडिया अभी एशिया कप में उतर रही है. सुपर-4 में उसे 10 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ना है. वर्ल्ड कप से पहले टूर्नामेंट से टीम अपनी कमजोरियों को दूर करना चाहेगी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से भी 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है. वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाना है. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें उतर रही हैं. सभी टीम को 9-9 मैच खेलने हैं. इसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. कुल 10 वेन्यू पर मैच होने हैं. उद्घाटन मैच, भारत-पाकिस्तान का मुकाबला और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 48 मैच होने हैं.