सीतापुर- जनपद के विकास खंडो में मनरेगा कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, ऑनलाइन हाजिरी के आदेश को जिम्मेदारो ने मजाक बना कर रख दिया है,ऑनलाइन हाजिरी लगवाने के पीछे सरकार की मंशा तो साफ थी कि निष्पक्षता के साथ सही हाजिरी दर्ज हो सके जिससे कि मनरेगा में लगने वाली हाजिरी में फर्जीवाड़ा न किया जा सके लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के भ्रष्टाचार के चलते सरकार की मंशा धराशाही हो गयी क्योकि जिम्मेदारो ने ऑनलाइन हाजिरी लगाने के नायाब तरीके निकाल लिए है समय से हाजिरी न लगाकर रात में हाजिरी लगाना व पुरानी फ़ोटो का इस्तेमाल करना जिससे कि आसानी से फर्जीवाड़ा किया जा सके।
विकास खंड परसेंडी की ग्राम पंचायत मजलिशपुर में चल रहे मनरेगा कार्य मजलिसपुर में सामुदायिक केन्द्र से जिन्दबाबा तक मिटटी पटाई कार्य पर 57 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की जा रही है लेकिन मौके पर महज 10 श्रमिको से ही कार्य कराया जा रहा है ऑनलाइन हाजिरी में पुरानी फ़ोटो को अपलोड किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत खदनीया में चल रहे मनरेगा कार्य धरमूपुर सीमा से बदालीपुरवा खडंजा तक चकबन्ध निर्माण कार्य पर 65 श्रमिको की फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है, दर्ज की गई हाजिरी में पुरानी फ़ोटो लगाकर फर्जीवाड़ा किया गया है जबकि मौके 19 श्रमिको से कार्य कराया जा रहा है वही कार्य कर रहे मजदूर दूसरी ग्राम पंचायतों के है, मास्टररोल पर चढ़ाए गए श्रमिको से कार्य न कराकर बाहरी व्यक्तियों से ठेके पर करे कराया जा रहा है।
विकास खंड मछरेहटा ग्राम पंचायत मांडर में मनरेगा से तीन कार्य कराये जा रहे है अमृत सरोवर निर्माण कार्य,परिक्रमा मार्ग डामर रोड से भैसापारा तक मिट्टी पटाई कार्य व भैसापारा से बदरिपुरवा तक रोड की पटरी मरम्मत और मिट्टी पटान कार्य तीनो ही कार्यो पर कार्य बंद है फिर भी पुरानी फ़ोटो को अपलोड कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत उत्तरथोक में पवन के खेत से दीनबंधु के खेत तक श्रवऋतु संपर्क मार्ग निर्माण कार्य व रामखेलावन यादव के खेत से नहर तक संपर्क मार्ग निर्माण कार्य उक्त दोनों ही कार्यो पर फर्जी 78 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की जा रही है, दोनो ही कार्यो पर ऑनलाइन हाज़िरी में पुरानी फ़ोटो का प्रयोग कर घोटाला किया जा रहा है।