‘मैरिज इज स्लो प्वाइजन’, शादीशुदा जीवन से परेशान होकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली

रिश्ते बहुत नाजुक होते है अगर उनको सहेज के ना रखा जाए तो उनमें शक और कलह कि ज़ंग लग जाती है और रिश्तों खोखले होने लगते हैं खोखले रिश्तों को आप कितना भी सहेजने की कोशिश करो वह एक ना एक दिन सबकुछ खत्म कर ही देता है कुछ ऐसा ही हुआ हरियाणा के फरीदाबाद में यहां बीते दिन कोर्ट परिसर की चौथी मंजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी

मृतक की पहचान 52 साल के महेश कुमार के रूप में हुई है महेश अजरौंदा गांव के मूल निवासी थे पुलिस की शुरूआती जांच में ये बात सामने आई है कि महेश ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या कर ली मृतक महेश काफी दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे वह घर के रोज-रोज के झगड़ों से काफी परेशान थे उन्होंने कोर्ट में कुछ दिन प्रैक्टिस की थी और उसके बाद गांव में किराए का कारोबार संभाल रहे थे

‘मैरिज इज स्लो प्वाइजन’
मृतक की एक बेटी और एक बेटा है पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि मृतक के हाथ में एक टैटू बनाया हुआ था जिसमें लिखा था ‘मैरिज इज स्लो प्वाइजन’, यानी शादी एक धीमा जहर है इस बात से ये साफ होता है कि मृतक अपने शादीशुदा जीवन से काफी परेशान थे और यही उनकी मौत का कारण भी बना पुलिस को मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है

नहीं मिली है कोई शिकायत
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 11 बजे महेश कुमार कोर्ट परिसर की छठी मंजिल पर पहुंचे और वहां से छलांग लगा दी. कमर के बल जमीन पर गिरने से उनको गंभीर चोट आई जिसके बाद उनकी मौत हो गई लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की सुचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल ले गई लेकिन यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया महेश के इस तरह से जाने से परिवार सदमे में है फिलहाल पुलिस को परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button