महसी – थाना हरदी के पूरे बस्ती गड़रिया में 8 वर्षीय खुशबू को बुधवार को भेड़िए ने अपना निवाला बना लिया और उसे घर से एक किलोमीटर पे ले जाकर गन्ने के खेत में शिकार किया आदम खोर भेड़िए के शिकार से 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गए परिजनों और ग्रामीणों की खोज के बाद छत विक्षत हालत में मासूम का शव गन्ने के खेत में मिला शव देख परिजन बिलखने लगे सूचना पे वन विभाग पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व वन विभाग की टीम ने डीएफओ की निगरानी में थर्मल ड्रोन व पैदल गस्त कर पगमार्क का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमे घटना स्थल पे पगमार्क नही दिख लगभग 500 मीटर की दूरी पे पगमार्क दिखे जो भेड़िए के प्रतीक होते है रेंजर मोहम्मद शकीब ने बताया की मौके पे उच्च अधिकारी मनोज सोनकर, वन संरक्षक रेणु सिंह,अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा घटना स्थल का भ्रमण किया गया और पीड़ित परिवार से मिली रेंजर मोहम्मद शकीब ने बताया की संवेदनशील स्थानों टीमें गस्त कर रही है जागरूकता कार्यक्रम, बचाव कार्य व सुरक्षा संबंधित सभी उपाय किया जा रहे है और वन विभाग द्वारा दरवाजे भी लगाए जा रहे है।