लखनऊ– उत्तर प्रदेश हो या फिर देश का कोई दूसरा हिस्सा…डिजिटल अरेस्ट होने के साथ-साथ ठगी करने का लोगों ने नया-नया तरीका निकाल लिया है और सीधे साधे लोगों के पैसों में ठगों ने अपनी नजर पैनी कर रखी है
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठगी का नया तरीका निकल गया है. जहां किटी ग्रुप बनाकर रश्मि ने डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी की है. महिला ने पति को IAS बताकर सहेलियों में रौब बनाया
ठगी की और मर्सिडीज खरीदा
सहेलियों का भरोसा जीता, ठगी की और मर्सिडीज खरीदा हैकिटी के नाम पर 10 महिलाओं से डेढ़ करोड़ की ठगी है.किटी चलाने वाली महिला खुद को IAS की पत्नी बताती है.लग्जरी लाइफ दिखाकर महिलाओं को अपने साथ जोड़ा था.अब पैसा वापस मांगने पर महिलाओं को धमकी दे रही है.पीड़ित महिलाओं ने ठग महिला के खिलाफ FIR दर्ज कराई है