हिमाचल प्रदेश में अब तक के रुझानों में शिमला लोकसभा सीट से भाजपा के सुरेश कश्यप को 2976 वोटों की लीड मिली है. कंगना रनौत तीन हजार वोटों से आगे चल रही हैं. कांगड़ा में राजीव भारद्वाज 9980 वोटों की बढ़त और अनुराग 1927 वोट से लीड कर रहे हैं.
रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल आगे
छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 6 और कांग्रेस 3 सीट पर आगे चल रही है. रायपुर से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजनांदगांव से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं.
बहराइच में सपा प्रत्याशी आगे
फिरोजाबाद 1345 वोटो से समाजवादी पार्टी अक्षय यादव आगे चल रहे हैं. वहीं बहराइच में सपा प्रत्याशी रमेश गौतम आगे चल रहे हैं. फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्या आगे चल रहे हैं. बुलंदशहर से डॉ. भोला सिंह आगे चल रहे हैं.
कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करणभूषण सिंह आगे, अमेठी में स्मृति ईरानी को बढ़त।
टिहरी सीट पर तीन जिलों की काउंटिंग
टिहरी लोकसभा सीट पर तीन जिलों में काउंटिंग हो रही है. इस दौरान उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून में काउंटिंग हो रही है. यहां मतदान 53.76 फीसदी हुआ है. यहां कुल 8 लाख 48 हजार 212 वोट पड़े हैं.
जौनपुर से बीजेपी उम्मीदवार आगे
जौनपुर के मछलीशहर से बीजेपी प्रत्याशी करीब एक हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. अमेठी में स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं. बाराबंकी सहित कई सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.