एक बार फिर सामने आया प्रदेष के राज्यमंत्री का मानवीय चेहरा

परिजनों की गुहार पर मृतकों की लाषों का रात को हुआ पोस्टमार्टम
बाराबंकी। गरीबों और बेसहारों की मद्द के लिए हमेषा तैयार रहने वाले प्रदेष के राज्यमंत्री सतीष शर्मा की इंसानियत भरा चेहरा बीती सोमवार की रात्रि को फिर उजागर हो गया। सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत के मामले में परिजनों के कहने पर उन्होने रात्रि को ही लाषों का पोस्टमार्टम करवा करके यह दर्षा दिया कि आखिर वह कितने नेकदिल इंसान हैं। जानकारी के अनुसार, बीती सोमवार की दोपहर जनपद बहराईच के थाना विषेषरगंज की ग्राम पंचायत पण्डितपुरवा निवासी अवधेष मिश्रा अपनी पत्नी नीलम कुमारी पुत्र 7 वर्षीय कार्तिक को एक बाइक पर बैठा करके जनपद लखनऊ जा रहे थे। शहावपुर टोल प्लाजा के पास टै्रक्टर की चपेट में आकर मौके पर ही उनकी पत्नी नीलम और 7 वर्षीय पुत्र कार्तिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दोनो की मौत के बाद अवधेष पागल से हो गये। थाना प्रभारी मसौली ने लाषों का पंचनामा भरकर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि अब इन लाषों का पोस्टमार्टम मंगलवार दोपहर को होगा।

वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अगर रात्रि को ही पोस्टमार्टम करवाना चाहते हो तो किसी मंत्री या विधायक से डीएम को फोन करवा दो तो शायद इन लोगों का पोस्टमार्टम अभी हो जाये। देर रात 9 बजे अवधेष मिश्रा के रिष्तेदार मुकेष मिश्रा ने प्रदेष के राज्यमंत्री सतीष शर्मा को फोन लगाकर पूरी घटना से अवगत कराया रात को ही सतीष शर्मा ने जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार से बात करके पोस्टमार्टम के लिए कहा सतीष शर्मा के प्रयास से रात 11 बजे करीब डाक्टरां ने दोनो लाषों का पोस्टमार्टम करके लाषों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रोते बिलखते परिजन रात को ही दोनो लाषों को लेकर बहराईच रवाना हो गये। लेकिन जाते जाते परिजनों ने प्रदेष के राज्यमंत्री सतीष शर्मा को धन्यवाद देते गये और यह कहा कि योगीराज में ऐसे मंत्री हैं जो 24 घण्टे आम जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं। वहीं इस घटना के बारे में प्रदेष के राज्यमंत्री सतीष शर्मा का कहना था कि जनता के आषीर्वाद से आज मैं इस पद पर पहुंचा हूं मेरा प्रयास रहता है कि ज्यादा से ज्यादा गरीबों और पीड़ितों की हर सम्भव मद्द कर सकूं।

Related Articles

Back to top button