हमीरपुर : जिले में चल रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के दूसरे दिन दोनों पालियों में 170 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक समेत अन्य उड़न दस्तों के प्रभारियों ने विभिन्न केंद्रों में भ्रमण कर परीक्षाओं का जायजा लिया।
जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश कुमार ओझा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में शांतिपूर्ण माहौल के बीच सकुशल परीक्षा संपन्न कराई गई। प्रथम पाली में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की नागरिक शास्त्र की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत कुल 2930 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2803 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 127 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं शाम पाली में इंटरमीडिएट की सामान्य आधारित, कृषि भाग संख्या एक व दो की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 1173 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1134 ने परीक्षा दी और 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं शाम पाली में हाईस्कूल की संगीत गायन की भी परीक्षा आयोजित कराई गई। जिसमें पंजीकृत कुल 71 परीक्षार्थियों में से 67 ने परीक्षा दी और चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में किसी भी केंद्र में कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ साथ अन्य उड़नदस्ता प्रभारियों ने अपने संबंधित केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षाओं का जायजा लिया।