सपा नेत्री पर परती की जमीन पर मार्केट बनाने का आरोप

एसडीएम से हुई शिकायती पर तहसीलदार ने किया स्थलीय निरीक्षण बड्डूपुर बाराबंकी।

बड्डूपुर ( बाराबंकी)। एक पूर्व विधायिका पर कागजो में हेरफेर कर ग्राम समाज की भूमि हड़प कर जबरन मार्केट बनाये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से की थी। उन्होने तहसीलदार से जांच एवं आख्या तलब की थी। मामला फतेहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बड्डूपुर से जुडा हुआ है। यहां के निवासी राम सागर गिरि,आदि ने उप जिलाधिकारी राल्ला पल्ली जगत सांई को दिये गये प्रार्थना-पत्र मे बताया है कि ग्राम बडडूपुर में नवीन परती की गाटा संख्या 1260मि.रकबा0.318 हे0 जो जोत चकबंदी आकार पत्र 41 व 45 में हाईस्कूल विद्यालय हेतु सुरक्षित है। सपा नेत्री एवं पूर्व विधायिका राजलक्ष्मी वर्मा द्वारा सन् 2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की सरकार में षडयंत्र करके तहसील अभिलेखों में हाईस्कूल विद्यालय की सुरक्षित जमीन के स्थान लल्ला जी सियाराम विद्यालय करवा लिया। उक्त भूमि पर विद्यालय बनवाने की जगह मार्केट बनवायी जा रही है। जिसके संबंध में शनिवार को तहसील फतेहपुर के तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल अरविंद कुमार वर्मा उपस्थित रहे। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा जैसे मयंक शुक्ला राजू रावत जगदीश प्रसाद आदि ग्रामीण के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस स्थल पर विद्यालय बनाया जा रहा है मार्केट का निर्माण नहीं हो सकता। जबकि क्षेत्रीय लोगों ने तहसीलदार को बताया कि कस्बा व ग्राम बड्डूपुर में स्थित लखनऊ में महमूदाबाद मार्ग पर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button