दूसरे दिन भी अटेवा के आवाह्न पर कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन

हमीरपुर : अटेवा के प्रांतीय आह्वान पर यूपीएस व एनपीएस का विरोध जिलेभर के शिक्षक व कर्मचारियों ने बांह में काली पट्टी बांधकर किया। सबने कहा कि हमें न तो नई पेंशन चाहिए और न ही एकीकृत पेंशन, हमें तो हू-ब-हू पुरानी पेंशन चाहिए।

जिला संयोजक मानसिंह राजपूत और जिला महासचिव की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन पूर्णतया सफल रहा। आज के विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से बेसिक शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग,लोक निर्माण विभाग और नलकूप विभाग शामिल रहे। सहसंयोजक विनोद कुमार के नेतृत्व में विद्या मंदिर के शिक्षकों ने बांह में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य विभाग में संजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ। पंचायती विभाग में कुलदीप वाल्मीकि और नलकूप विभाग में पंकज वर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला प्रवक्ता रणविजय चक्रवर्ती ने सभी शिक्षक कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button