पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे व चाकू आधा दर्जन हुए घायल

घटना के बाद सुचना पर नहीं पहुंची जुगैल पुलिस तो चोपन में कर दिया चक्का जाम

चोपन/ सोनभद्र – बिते मंगलवार को जहां एक तरफ लोग बाग हो रही बरसात का लुत्फ उठा रहे थे कहीं न मौसम में आई नर्माहट का आनंद चोपन पुलिस भी ले रही थी तभी सुचना मिली कि कुछ लोग घायल अवस्था में आकर चोपन वैरियर पर वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर चक्का जाम कर दिये हैं खबर मिलते ही तत्काल चोपन पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि मामला जुगैल थाना क्षेत्र का है जहां मारपीट चाकू बाजी के बाद पिड़ितो द्वारा जुगैल पुलिस को सूचना दी गई लेकिन घंटों बित जाने के बाद जब कोई नहीं पहुंचा तो गुस्साये पिड़ितो ने चोपन आकर चक्का जाम कर दिया| प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम को जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गायघाट के पास पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें चाकू लाठी डंडे से तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए घटना के बाद घायलों ने जब इसकी सूचना पीआरबी 112 को दी तो घंटों बित जाने के बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची जिससे नाराज होकर सभी घायल चोपन वैरियर पर आकर वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात्रि 11:00 बजे चक्का जाम कर प्रदर्शन करने लगे जिससे कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हो गया

वही मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने चक्का जाम कर रहे लोगों से बातचीत कर मामले के बारे में जानकारी ली और सभी घायलों को तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां घायलों में शिवम 21 वर्ष मुन्ना, कमलेश 22 वर्ष पुत्र मुन्ना , शकुन्तला 46 वर्ष पत्नी मुन्ना , विमलेश 24 वर्ष पुत्र मुन्ना, रितेश पुत्र मुन्ना को इलाज हेतु भर्ती कराया गया वहीं घायलों का कहना था कि दूसरे पक्ष से तकरीबन दर्जन भर लोगों ने हाथों में चाकू लाठी एवं डंडे से हमला किया जिसमें परिवार की महिला समेत पुरुष घायल हो गए | वहीं इस बाबत ओबरा पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय ने बताया कि सभी घायल सुरक्षित हैं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है|

Related Articles

Back to top button