गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होगे विभिन्न कार्यक्रम।

अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पूर्ण गरिमा एवं हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः 08:30 बजे कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान की प्रस्तावना एवं उससे सम्बन्धित इतिहास पर प्रकाश डाला जायेगा। जिसके उपरान्त प्रातः 08:30 बजे सभी सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों में झण्डारोहण के साथ ही राष्ट्रगान आयोजित होगा। प्रातः 10:00 बजे से समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कतव्यों का पाठन, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकता धर्म निरपेक्षता, साम्प्रदायिक सौहार्द, साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा साथ ही डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम अमेठी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा व समस्त नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत व मलिन बस्तियों में सामूहिक सफाई का अभियान आयोजित होगा। इसी कड़ी में तिलोई तहसील क्षेत्र के ब्लाक सिंहपुर के खानापुर चपरा स्थिति विधा कलश हाईस्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य झांकी निकाली जायेगी स्कूल के प्रबंधक डॉ आलोक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में झंडारोहण और राष्टगान के पश्चात 11बजे भव्य झांकी निकाली जायेगी जो कि शंकर गंज, तिलोई, रस्तामऊ , फतेपुर, मतेपुर के रास्ते स्कूल शाम 4बजे पहुंचेगी जिसमें कई वाहन अग्नि शमन यंत्र ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि मौजूद रहेंगे जिसमें छात्र छात्राओं के साथ ही स्कूल के प्रबंधक और अध्यापक मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button