हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्र पर्व का विशेष महत्व है। शारदीय नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। अष्टमी तिथी को विशेष पूजा-उपासना की जाती है। वहीं शारदीय नवरात्र का समापन नवमीं तिथि को किया जाता है, इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है।
कन्या पूजन में छोटी छोटी बच्चियां सज संवरकर घर पर आती हैं। उनकी विधि विधान से मां का स्वरूप मानकर पूजा की जाती है। मान्यता है कि छोटी कन्याओं का पूजन करने से हमें माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इससे घर में सुख और समृद्धि आती है। इस अवसर पर कन्या पूजन के बाद उन्हें गिफ्ट दिया जाता है। ऐसे में उन्हें क्या गिफ्ट दिया जाए आप भी यही सोच रहे होंगे तो आईये आपको बताते हैं कि उन्हें गिफ्ट में क्या देना अच्छा रहेगा जो उन्हें भी पसन्द आएगा।
स्टेशनरी किट
छोटी-छोटी कन्याओं को रबर, पेंसिल,कटर, कलर, और ड्रॉइंग बुक की एक स्टेशनरी किट देना अच्छा रहेगा। इनका इस्तेमाल वे रोज कर सकती हैं और इससे वे छोटी बच्चियां बेहद खुश भी हो जाएंगी।
लंच बॉक्स
टॉफी या चॉकलेट से भरा लंच बॉक्स दे सकते हैं। लंच बॉक्स उनके रोज के इस्तेमाल में भी आएगा और सुंदर लंच बॉक्स में टॉफी देखकर बच्चियों का चेहरा खिल उठेगा।
कटोरी में ड्राई फ्रूट्स
छोटी-छोटी कटोरियों में ड्राई फ्रूट्स और नट्स रखकर रंग-बिरंगे कागजों में पैक करके दे सकते हैं।
स्टील की थाली में फ्रूट्स
स्टील की थाली में कोई भी मौसमी फल रखकर दे सकते हैं। जैसे नारियल, केले या सेब। यह उनके सेहत के लिए भी फायदेमंद रहेगा और सुंदर थालियां उन्हें पसंद भी आएंगी।
पेंसिल बॉक्स
पेंसिल बॉक्स में क्रेयॉन कलर रखकर उन्हें दे सकते हैं। ड्रॉइंग करना बच्चों को अक्सर पसंद होता है। इस वजह से कलर्स देखकर वे बहुत खुशी होंगी।
छोटे डिब्बों में हेयर पिन वगैरह
छोटे-छोटे कलरफुल बॉक्स में हेयर पिन,हेयर बैंड, स्क्रंची, रबरबैंड्स, उनके साइज की छोटी-छोटी चूड़ियां आदि एक्सेसरीज दे सकती हैं।
चॉकलेट बॉक्स
चॉकलेट तो सभी पसंद करते है। इसलिए उन्हें चॉकलेट का एक-एक बॉक्स उनके चेहरे पर मुस्कान ला देगा।
टेडी बियर
अगर आप चाहें तो उन्हें टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ वे खेलना पसंद करेंगी और खुश हो जाएंगी।
ट्रैकिंग वॉच
बच्चों को ट्रैकिंग वॉच देना उनकी सुरक्षा के लिए फायदेमंद है। इससे उनकी सेफ्टी बनी रहेगी।अक्सर बच्चे बाहर खेलते हुए निकल जाते हैं और हम उन्हें ढूंढ कर परेशान हो जाते हैं। ऐसे में इस वॉच की मदद से हम उन्हें ट्रैक किया जा सकता है। इससे बच्चियों से ज्यादा उनके पैरेन्ट्स खुश हो जाएंगे।