एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल ने की जांच

लेखपाल ने जांचकर एसडीएम को सौंपी रिपोर्ट

सिकंदरपुर के डोमनपुरा मोहल्ले का है मामला

कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद भी विपक्षी कर रहा निर्माण कार्य

बलिया। सिकंदरपुर कस्बा के डोमनपुरा निवासी श्रीकिशुन पुत्र रामनाथ के विवादित मामले में एसडीएम के आदेश पर मौके जाकर लेखपाल ने जांच किया और अपनी रिपोर्ट एडीएम सौंप दिया है। रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि प्रकरण डीह आबादी जमीन की है। इस भू-खण्ड का विवाद श्रीकिशुन बनाम हरिशंकर न्यायालय सिविल डिवीजन पाश्चिमी बलिया के यहां विचाराधीन है। जिस पर 14 अक्टूबर 2024 तक स्थगन आदेश प्रभावी है। बावजूद विपक्षी वर्तमान में न्यायालय के आदेश के अवमानना करते हुए जोर जबरदस्ती कर निर्माण कार्य करा रहा है। मना करने पर भी उनके द्वारा निर्माण कार्य रोका नही जा रहा है। निवेदन है कि प्रकरण में थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी सिकंदरपुर को निर्देशित करने का कष्ट करे। जिससे निर्माण कार्य तत्काल रोकवा सके और न्यायालय के आदेश का अवमानना न हो।

बता दे कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के डोमनपुरा निवासी श्रीकिशुन पुत्र रामनाथ बनाम हरिशंकर का वाद सिविल न्यायालय जूनियर डिविजन द्वितीय बलिया की अदालत विचाराधीन है। इस मामले में न्यायालय ने 14 अक्टूबर 2024 तक स्थगन आदेश पारित किया है। बावजूद विपक्षी जोर जबरदस्ती कर निर्माण कार्य करा रहा है। यह मामला जैसे ही मीडिया में प्रकाशित हुआ। वैसे ही एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार ने लेखपाल को मौके पर जाकर मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम के निर्देश के क्रम में लेखपाल ने मौके पर जाकर तहकीकात किया और अपनी जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दिया। अब देखना यह है कि एसडीएम क्या निर्णय लेते हैं। इस बावत सिकंदरपुर एसडीएम रवि कुमार वर्जन देने से इनकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button