वनक्षेत्राधिकारी हरगांव के संरक्षण में चल रहा हरियाली पर आरा

केस दर्ज करवाने के आश्वासन पर चल रहा बड़ा खेल

सीतापुर(हरगांव)जँहा एक तरफ प्रदेश सरकार पर्यावरण को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से करोड़ो पौधों का रोपण कार्य करा रही है,वही दूसरी तरफ लक्कड़कट्टो के द्वारा दिन दहाड़े प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ो को काट कर हरियाली मिटाई जा रही है। पर्यावरण विदों का कहना है कि वन विभाग अपने निजी स्वार्थ की खारित हरियाली पर आरा चला रहे है। पर्यावरण लगातार बिगड़ता जा रहा है सरकार में बैठे लोग चिन्तित है वह लगातार गाइड लाइन दे रहे है और पौध रोपण के वह जनता को जागरूक कर रहे लेकिन वन विभाग के असफरों के शायद कसम खा ली है कि हरियाली का विनाश कर ही शकून महसूस करेगें। गौर तलब यह भी है कि एक तरफ वन विभाग पेड़ लगवा कर वाहवाही लूट रही है तो दूसरी तरफ वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से हरे भरे पेड़ काटे जा रहे है, हरगांव रेंज की ग्राम विशुन बावली में लक्कड़कट्टो ने वन विभाग की मिलीभगत से हरे हरे प्रतिबधित पेड़ काट कर उठा ले गये, काटे गए पेड़ो में प्रतिबधित प्रजाति के शीशम,अर्जुन, गूलर, व आम के पेड़ काट कर बेच लिए गये। इस सम्बंध में जब वनक्षेत्राधिकारी हरगांव बीनू पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अवैध कटान पाया गया है दोषियो के खिलाफ मुकदमा लिखाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button