गणतंत्र की पूर्व संध्या पर राष्ट्र सेवा संकल्प ट्रस्ट द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में हुआ दीपदान

रामसनेहीघाट बाराबंकी।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रतिवर्ष राष्ट्र सेवा संकल्प ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की श्रृंखला में बुधवार की शाम कल्याणी नदी में दीपदान कर स्वाधीनता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, कल्याणी नदी के तट पर स्थित डाक बंगले पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह द्वारा मां भारती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्चन के साथ हुआ।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया, इस मौके पर अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने गणतंत्र महोत्सव के नाम से प्रकाशीत पत्रिका का विमोचन किया। सांसद श्री सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि आजादी के रणबांकुरों दिन ने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उनके लिए आयोजित यह कार्यक्रम वास्तव में बहुत ही सराहनीय है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों को नमन करना एवं उनके याद में दीपदान करना बड़ा ही पुनीत कार्य है। राष्ट्र सेवा संकल्प के अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह द्वारा प्रतिवर्ष किए जाने वाले इस कार्यक्रम की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है, उन्होंने इस आयोजन में युवाओं की भागीदारी बढाने पर बल दिया। आयोजक मंडल द्वारा इस मौके पर सांसद श्री सिंह सहित उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र भारत माता का चित्र एवं पत्रिका प्रदान कर सम्मानित किया, कार्यक्रम के अंत में सूर्यास्त के दौरान कल्याणी नदी की पवित्र धारा में हजारों दीपक प्रवाहित कर दीपदान किया गया। वरिष्ठ कवि रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर एवं ओज कवि दुष्यंत शुक्ला सिंहनादी ने अपनी कविताओं के माध्यम से जहां शहीदों को नमन किया वहीं शहीदों की याद में कविताएं पढ़कर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में हैदरगढ़ के विधायक दिनेश रावत, पुलिस उपाधिक्षक जटाशंकर मिश्र,पूर्व पुलिस उपाधिक्षक आरपी सिंह, अजय सिंह, गंगा बक्स सिंह,कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया सहित तमाम गणमान्य नागरिक व पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र सेवा संकल्प के अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों का सहयोग यदि इसी तरह बना रहा तो आगे भी ऐसा कार्यक्रम होता रहेगा। कार्यक्रम के आयोजन में प्रमोद कुमार गुप्ता, विनय सिंह राजपूत, बृजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह मुन्ना,निर्मल कुमार वैश्य का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button