ईद को लेकर गुलजार होने लगा बाजार, कपड़े की दुकानों में लग रही भीड़

हमीरपुर : ईद को लेकर शहर का बाजार गुलजार नजर आने लगा है। शहर की कपड़ों की दुकान के साथ साथ अन्य दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगना शुरू हो गई। मुस्लिम परिवार के लड़के और महिलाएं अपने मनपसंद का सामान खरीद रही हैं।
ईद जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। बाजार गुलजार होने लगा है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार सभी प्रकार की डिजाइन के कपड़े और बच्चों के लिए आकर्षण डिजाइन के कपड़े उपलब्ध हैं। वहीं बाजारो में खासी चहल पहल बढ़ गई है। बाजार में कपड़ों की दुकाने सज गई है। बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे कपड़ों की खरीदारी में लगे हुए हैं। दुकानदार का कहना है कि ईद में नए कपड़े पहने जाते हैं। इसलिए नए-नए डिजाइन के इस बार कपड़े मंगवाए हैं। राशिद ने बताया कि अभी से कपड़े खरीदकर दर्जी को नहीं दिए जाएंगे तो वह समय से नहीं दे पाएगा। अफसाना ने बताया कि ईद के समय जल्दबाजी में मनपसंद कपड़े नहीं मिल पाते हैं। इसलिए अभी से ही कपड़े खरीद रहे हैं। दुकानदार आदर्श ओमर का कहना है कि ईद में कपड़ों की मांग अधिक होने के कारण इस बार बेहतर किस्म के कपड़े मंगवाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button