बकरीद के दिन विवादित भूमि पर नमाज पढे जाने पर थाना प्रभारी व दो दारोगा किये गये लाइन हाजिर

कुशीनगर। खड्डा के तुर्कहां में विवादित स्थान पर नमाज पढ़ने के मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत आठ पर गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया। इस गंभीर मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में खड़डा थाना प्रभारी नीरज राय, दारोगा ओमप्रकाश यादव, मोहन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया।

ग्राम पंचायत की नवीन परती की भूमि है। शिकायत आई कि इस पर कब्जा किया जा रहा है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। एक पक्ष से रामाश्रय व राधेश्याम ने तो दूसरे पक्ष से जमालुद्दिन, नसीरुद्दीन व मुस्तफा के साथ गांव में हिन्दू मुसलमान का मामला खड़ा हो गया।

बात बढ़ी तो बीते नौ अप्रैल 2024 में दोनों समुदायों के बीच हुए समझौते में यह तय किया गया कि इस पर किसी भी पक्ष द्वार दखल नहीं किया जाएगा। इसका उल्लंघन करते हुए बकरीद को लगभग 100 लोग इस विवादित भूमि पर इकट्ठा हुए और नमाज पढ़ने लगे। जब ये बात गांव में फैली तो तनाव बढ़ने लगा।

पुलिस ने कार्रवाई के बजाए दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया। इसकी शिकायत बीते 17 जून को राधेश्याम व रामाश्रय ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर आइजीआरएस पर की थी। जिसका संज्ञान लेने के बाद गुरुवार को एसपी धवल जायसवाल ने थाना प्रभारी व दो दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि केदार यादव व प्रमाेद यादव, जमालुद्दीन, मुस्तफा, अशरफ समेत 11 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

Related Articles

Back to top button