हमीरपुर : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर एवं प्रोग्रेसिव व प्रैक्टीसिंग डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर के संयुक्त नेतृत्व में परिवार न्यायालय में तैनात पीठासीन अधिकारी कु.आराधना रानी के विरोध में चल रही हड़ताल बुधवार को भी 24वें दिन जारी रही। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।
बुधवार को आयोजित क्रमिक अनशन में ओमप्रकाश द्विवेदी, गोविंदराम द्विवेदी, रामसिंह राजपूत, बाबूराम कुशवाहा, शैलेंद्र सचान मौजूद रहे। धरना की अध्यक्षता संयुक्त रूप से दोनों बार संघों के अध्यक्ष फूलसिंह कुशवाहा एवं राजेंद्रवीर सिंह चौहान ने की। हड़ताल पर चल रहे अधिवक्ताओं का आंदोलन दिन प्रति दिन उग्र होता जा रहा है और थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में हमीरपुर के आंदोलन को समर्थन देने के लिए हड़ताल रखी गई तथा उन जिलों द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि आवश्यकता पड़ी तो वह हमीरपुर आकर आंदोलन में सहभागिता करेंगें। अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर से चलकर बस स्टैंड व तहसील तिराहे के पास सांकेतिक जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वालों में भगवानदास दीक्षित, लक्ष्मीप्रसाद त्रिपाठी, देवेंद्र शुक्ला, महेश साहू, देवीचरन मिश्रा, हिमांशु श्रीवास्तव, गुलाब यादव, रामदत्त पाठक, वीरेंद्र यादव, दृगपाल, राघवेंद्रशरण त्रिपाठी, शैलेंद्र प्रजापति, हरपाल सिंह सेंगर मौजूद रहे। संचालन महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला ने किया।