22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे संघ प्रमुख और अन्य विशिष्ट अतिथि, इस कलाकार ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया…

अयोध्या। अयोध्या इतिहास रचने के बहुत करीब है। जिस दिन का सभी सनातनियों को अरसों से इंतजार था, वो दिन बस आने ही वाला है। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में अब प्रभु विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देने वाले हैं। आज रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का छठा दिन है।

अब अस्थायी गर्भगृह में रामलला के दर्शन नहीं होंगे। अब 23 जनवरी से दोबारा दर्शन आरंभ होगा, लेकिन नवनिर्मित भव्य दिव्य राममंदिर में। वैकल्पिक गर्भगृह में विराजमान रामलला को नवर्निर्मित राममंदिर के गर्भगृह में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए स्वर्ण मंडित आधार तैयार किया गया है।

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार दोपहर संघ प्रमुख डा मोहन भागवत पहुंचे। इसके अलावा संगीतकार अनु मलिक, अभिनेता रजनीकांत, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले भी पहुंचे। यहां से इन्हें सुरक्षा व्यवस्था के साथ सड़क मार्ग से अयोध्या के लिए रवाना किया गया।

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अभिनेता रणदीप हुड्‌डा ने दी प्रतिक्रिया
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर कहा, “हम बहुत उत्साहित हैं और वहां उपस्थित होने और भगवान राम का आशीर्वाद पाने के लिए उत्सुक हैं”।

Related Articles

Back to top button