शनिवार को गंगाघाट पर कांवड़ियों की भीड़ नजर आई

छ्बीले चौहान
उझानी/कछला।
कांवड़ यात्रा के अंतिम पड़ाव की ओर निकले कांवड़ियों से शनिवार को भी गंगाघाट और बरेली-मथुरा हाईवे गुलजार रहा। कांवड़ियों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना की। बरेली जिले में बल्लिया के कांवड़ियों की टोली के साथ भोले के धाम की झांकी लोगों का आकर्षण बनी रही।

सावन महीना के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक के लिए बरेली-मथुरा हाईवे के रास्ते शिव मंदिरों की ओर निकलीं टोलियों में शामिल बरेली के बल्लिया की टोली ने गंगाघाट पर भोले के धाम की झांकी बनाई। बाइक चलित ठेली पर भोले के धाम में शिवलिंग का भी आकार दिया गया

बिजली से जगमग भोले की झांकी के साथ चल रहे शिवभक्तों में बल्लिया के रमेशचंद्र गुप्ता और गिरीश गुप्ता ने बताया कि झांकी उन्होंने खुद सजाई है। बल्लिया के शिवभक्त सिद्धबाबा मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।

शुक्रवार को पूरे दिन गंगाघाट पर कांवड़ियों की भीड़ नजर आई। कांवड़ियों ने पुरोहितों से पूजन भी कराया। बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले के शिवभक्तों ने भी गंगाघाट से कांवड़ यात्रा शुरू की। बाइक सवार शिवभक्तों भी दिखे। कांवड़ियों की टोलियों में शामिल कलाकारों ने भी रास्ते में धमाल मचाया। भोले के भजनों पर थिरकते कांवड़ियों को देखने के लिए रास्ते में लोग भी नजर आए।

Related Articles

Back to top button