चौदह वर्ष बीतने के बाबजूद नसीब नहीं हुई काशीराम आवास के वाशिंदों को बिजली
सरकारों के उदाशीनता के कारण झेलना पड़ रहा अंधेरे का दंश
चौदह वर्ष बाद प्रभु राम के वनवास से अयोध्या वापस लौटने पर दीप जला कर मनाया जाता है दीपोत्सव
शासन और अनदेखी की वजह से वनवास रूपी अंधेरे को झेल रहे सैकड़ों परिवार
सरकार के नुमाइंदों गुहार लगा लगा कर थक चुके हैं लोग।
एंकर – एक तरफ लाखों दीपक जलाकर अयोध्या में दीपोत्सव पर्व को ऐतिहासिक बनाने में प्रदेश की सरकार जुटी है ।वहीं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सरकार में एटा जिले के अलीगंज कस्बा स्थित काशीराम आवासीय कालोनी के वाशिंदे अंधेरे में दीपावली का पर्व मनाने को मजबूर हैं।प्रभु श्रीराम के चौदह वर्ष वनवास से वापस अयोध्या लौटने पर दीप जलाकर कर दीपावली का त्योहार मनाया गया था।तभी से हर वर्ष देश भर में दीपोत्सव पर्व बड़े ही धूम धाम मनाया जाता है।मायावती के शासन काल में बने इन आवासों के वाशिंदों को सरकारों की उदासीनता का दंश झेलते हुए चौदह वर्ष बीतने को है।लेकिन यहां रहने बालों को आज तक बिजली नसीब नहीं हो सकी।सरकारी चौखटों पर नाक रगड़ते रगड़ते लोग थक चुके हैं।और प्रदेश की सरकार से आस लगाए बैठे हैं की आखिर कब तक इनके घर रोशन हो सकेंगे।प्रदेश की सरकार और सरकार में बैठे सफेदपोश हर घर पानी हर घर बिजली के नारे का दंभ भरते आपने जगह जगह देखें होंगे परंतु वर्षों बीतने के बाद काशीराम आवास के इन रहने बालों को न तो शुद्ध पानी नसीब हो सका और न ही आज तक बिजली।करोड़ों रुपए जनता की गाढ़ी कमाई से टैक्स वसूल कर गरीबों के लिए बनाए गए ये घरौंदे बेकार सावित हो रहे हैं।बहुजन समाज पार्टी की सरकार में बनाई गई ये आवासीय योजना गरीबों के हित के लिए लाई गई थी परंतु बदलती सरकारों को इन गरीबों की खुशियां रास नहीं आई।हालांकि यहां बिजली की व्यवस्था की गई थी परंतु ट्रांसफार्मर चोरी हो गए।आवासों में बिछाई गई लाइने भी गायब हो गई।
मोमबत्ती जलाकर पढ़ाई करने को मजबूर नन्हे मुन्हें बच्चे।शादी के रिश्तों में रोड़ा बन रही विद्युत व्यवस्था
आवासीय कालोनी के रहने वाले रामनाथ ने बताया की योगी जी भी रामभक्त हैं हम भी रामभक्त हैं। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के वापस लौटने पर दीवाली का पर्व दीप जलाकर धूमधाम से मनाया गया था परंतु यहां के सैकड़ों परिवार अंधेरे में दीवाली मनाने को मजबूर हैं।गंदगी के अंबार लगे हुए हैं।जहरीला पानी पीने को लोग मजबूर हैं।बीमारियां पनप रहीं हैं।चुनाव आते है तो नेता लोग वोट मांगने आते है और चुनाव जीतने के बाद कोई सुध नहीं लेता।खाली आश्वासन देकर चले जाते हैं।
काशीराम आवासों में पनप रहा अपराध
कालोनी की ही रहने बाली सरला देवी ने बताया की उन्हें बारह वर्ष से अधिक कालोनी में रहते हो गया परंतु बिजली का आजतक व्यवस्था नहीं हो पाई।काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी बिजली न होने की वजह से प्रभावित होती है।आवासों में अंधेरा होने की वजह से अपराध भी पनप रहा है।उन्होंने प्रदेश के मुखिया से अपील की है की इस बार अगर विद्युत व्यवस्था हो जाए तो वह लोग भी रोशनी में दीवाली मना पाएंगे।
बिजली ,पानी न होने से प्रभावित हो रही जिंदगियां
आवासीय कालोनी की रहने बाली महिला सीमा देवी ने बताया की पानी की टंकी तो बनी है परंतु बिजली न होने की वजह से शोपीस बन कर रह गई है।बिजली पानी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से शादी संबंध नहीं हो पा रहे अधिकांशतः लड़के कुंवारे ही घूम रहे हैं।
उपकेंद्र अधिकारी बोले आलाधिकारियों से बातचीत कर दीवाली पर करवाई जाएगी वैकल्पिक व्यवस्था
वहीं अलीगंज के उपकेंद्र अधिकारी सोनू कुमार से जब मामले पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की आवासों में बिजली व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जा चुका है।दीवाली का पर्व लोग रोशनी में मना पाएं इसलिए आलाधिकारियों से बातचीत कर वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जाएगी।