उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहार दीपावली और धनतेरस को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा की 10 नवंबर को धनतेरस का पर्व है. हर सनातन आस्थावान कुछ न कुछ खरीदारी जरूर करता है. इस मौके पर बाजार में भीड़ बढ़ेगी. ऐसे में अराजक तत्वों/शोहदों की सक्रियता, लूट-पाट की भी घटनाएं न हों, इसके लिए अलर्ट रहना होगा. वहीं सीएम योगी ने कहा कि फुट पेट्रोलिंग बढाएं और सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता जांच ली जाए.
हनुमान जयंती को लेकर विशेष व्यवस्था
सीएम योगी ने कहा की 11 नवंबर को हनुमान जयंती का पावन अवसर है. ये पर्व तमाम हनुमान भक्त काफी धूम धाम से मनाएंगे, इस कड़ी ने उन्होंने निर्देशित किया कि वे काशी में संकटमोचन और अयोध्या हनुमानगढ़ी पर साज-सज्जा कराएं. संबधित मंदिरों में लोगों के आवागम की सुगम व्यवस्था हो जिससे किसी को आने जाने और दर्शन करने में कोई समस्या का सामना न करना पड़े.
पटाखों के संबंध में सीएम योगी का निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि दीपावली के लिए पटाखों की दुकानों/गोदामों का आबादी से दूर होना सुनिश्चित कराएं अधिकारी. उन्होंने कहा की जहां पटाखों का क्रय/विक्रय हो वहां फायर टेंडर के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. पुलिस बल की सक्रियता भी बनी रहे, पटाखों की दुकान खुले स्थान पर हो. इन्हें लाइसेंस/एनओसी समय से जारी कर दिया जाए.
बड़े अधिकारी रहें एक्टिव घटना को गंभीरता से लें
सीएम योगी ने कहा की छोटी सी घटना लपरवाही के कारण बड़े विवाद का रूप ले सकती है. ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता आवश्यक है. त्वरित कार्रवाई और संवाद-संपर्क अप्रिय घटनाओं को संभालने में सहायक होती है. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब किए, जिलाधिकारी/पुलिस कप्तान जैसे वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर पहुंचें. संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें. पर्व और त्योहार खुशियों का अवसर होते हैं. हर व्यक्ति उल्लास-उमंग और आह्लाद में होता है. शरारती तत्व लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें. हर नगर की जरूरत के अनुसार ट्रैफिक प्लान तैयार करें. यह सुनिश्चित करें कि बाजार आने वाले लोग ट्रैफिक जाम में न फंसें। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। हर दिन पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे। पीआरवी 112 एक्टिव रहे। वरिष्ठ अधिकारी खुद भी इसमें प्रतिभाग करें।
बिजली अपूर्ति को लेकर भी सीएम योगी सख्त
सीएम योगी ने अधिकारयों को कहा की पर्व और त्योहारों के बीच ग्रामीण हो या कि शहरी क्षेत्र, पर्व-त्योहारों के बीच बिजली अपूर्ति सुचारु रखी जाए. कहीं से भी अनावश्यक कटौती की शिकायत न आए और इसकी समीक्षा की जाए. इसके अलावा सीएम योगी ने कहा मिलावटखोरी आम जन के जीवन से खिलवाड़ है. किसी भी सूरत में मिलावटखोरी को सहन नहीं किया जाएगा. पर्व-त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की जांच की कार्रवाई तेज की जाए. मिलावटी खाद्य पदार्थों के बिक्री की हर शिकायत पर तत्काल कार्रवाई हो. मिशन रूप में प्रदेशव्यापी निरीक्षण किया जाना चाहिए. मिलावटखोरों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए.
पीएम के तोहफे के लिए आधार का सत्यापन करने का निर्देश
सीएम योगी ने कहा की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभर्थियों को दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उपहार स्वरूप निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है. लाभार्थियों का आधार सत्यापन करा लिया जाए, हर जनपद में इससे जुड़े आयोजन होंगे