- नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल’ के तहत बीकेटी के मोहम्मदपुर सरैयां में स्थित राम सेवा आश्रम में आयोजित होगा निःशुल्क चिकित्सा एवं मोतियाबिंद परीक्षण शिविर
नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल’ के तहत 03 दिसंबर दिन रविवार को बीकेटी के मोहम्मदपुर सरैयां में स्थित राम सेवा आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा एवं मोतियाबिंद परीक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा।नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल’ के प्रदेश संयोजक एवं आरआर ग्रुप के चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल ने निःशुल्क चिकित्सा एवं मोतियाबिंद परीक्षण शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर सोमवार को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक लगाया जाएगा। इसमें इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग की टीम द्वारा मरीजों का नेत्र परीक्षण किया जाएगा। इस दौरान मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन इंदिरा गांधी अस्पताल में होंगे। मरीजों को आने-जाने, भोजन, लैंस, खाना, रहना और दवाइयां निशुल्क दी जाएगी।इस दौरान रोगी अपना आधार कार्ड साथ में लेकर आएं।