01 दिसंबर को प्रदेश के हजारों शिक्षक लखनऊ में आयोजित धरने में होंगे सम्मिलित

  • 25 वर्षो से अधिक समय से कार्यरत शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दिये जाने के विरोध में आयोजित होगा विशाल धरना

लखनऊ- प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में तदर्थ रूप से लगभग 25 वर्षो से अधिक समय से कार्यरत शिक्षकों की उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सेवाएं समाप्त कर दिये जाने के विरोध में लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशक (मा0) के शिविर कार्यालय 18 पार्क रोड, लखनऊ पर दिनांक 01 दिसम्बर, 2023 को सुबह 11 बजे से संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना आयोजित किया जायेगा।

संगठन के प्रवक्ता एवं प्रदेशीय उपाध्यक्ष डा. आरपी मिश्र ने धरने की जानकारी देते हुए बताया कि शासन के इस तुगलकी आदेश के विरूद्व 01 दिसम्बर 2023 को प्रदेश के हजारों शिक्षक धरने में सम्मिलित होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेगे।धरने के समापन अवसर पर संगठन द्वारा शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा। जिसमें शासन द्वारा तदर्थ शिक्षकों की सेवायें समाप्त करने के निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए उन्हें सेवा में बनाये रखने की माॅग की जायेगी।

धरने में संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी के अलावा शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी , एमएलसी एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा के अलावा संगठन के संरक्षकगण, प्रदेशीय कार्याकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ ही प्रदेश के विभिन्न जनपदों के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता सम्मिलित होगें।

Related Articles

Back to top button