16 फरवरी को “ग्रामीण बंद” के समर्थन में वाम दलों का जिला मुख्यालय पर धरना/प्रदर्शन

सोनभद्र। बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 16 फरवरी को मजदूर किसान एकता मजबूत करते हुए सोनभद्र में भी भाकपा,माकपा,माले व वाम जनवादी संगठन “राष्ट्रीय ग्रामीण बंद आंदोलन” के समर्थन में मुख्यालय पर प्रदर्शन कर पत्रक सौंपेंगे । उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण बंद और औद्योगिक हड़ताल का नारा संयुक्त किसान मोर्चा व कई केन्द्रीय मजदूर संगठनों ने संयुक्त रुप से दिया है । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व वाम दलों की केन्द्रीय कमेटी ने भी इस आंदोलन को पूर्ण रूप से समर्थन दिया है। जनपद सोनभद्र में भी उक्त वाम जनवादी संगठनों द्वारा किसानों, मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों के साथ इस आंदोलन के माध्यम से मनरेगा में साल में दो सौ दिन रोजगार व मजदूरी की दर ६०० रुपये घोषित करने, प्रत्येक भूमिहीन खेत मजदूर परिवार को खेती योग्य दो एकड़ व आवास हेतु तीन सौ वर्ग मीटर भूमि आवंटित करने, हर गरीब परिवार को मुफ्त बिजली देने, हर एक गरीब बच्चे को प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक मुफ्त शिक्षा और छात्रवृति देने, दस किलोग्राम प्रति यूनिट राशन, सबको पाँच हजार रुपये मासिक वृद्धावस्था पेंशन , पक्के आवास, दलितों के विकास हेतु धन आबंटन बढ़ाने, दलितों व महिलाओं पर बढ़ते अपराध सख्ती से रोकने, खनन क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे मशीनीकरण पर रोक लगाने और मजदूरों को रोजगार दिलाने आदि मागों को उठाया जायेगा और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी महोदय को दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button