आगसा का माडल तहसील पर 13 वें दिन भी धरना जारी

सामूहिक संवैधानिक सत्याग्रह अनशन की दी चेतावनी

बलिया। पुलिस भर्ती आयी है गोंड-खरवार प्रमाण पत्र जारी करों…नारे के साथ मंगलवार को जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के छात्रों का धरना-प्रदर्शन बलिया सदर माॅडल तहसील पर 13 वें दिन भी जारी रहा।

धरने को संबोधित करते हुए छात्र संघ के पूर्व महामंत्री रंजीत गोंड निहाल ने कहा कि उप्र पुलिस भर्ती में अनुसूचित जनजाति हेतु 1204 सीटें आरक्षित हैं। आवेदन की तिथि रोज एक-एक दिन बितती जा रही है। पुलिस भर्ती के सैकड़ों गोंड, खरवार अपनी जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन इस आस में किए हुए है कि समय से उनका जाति प्रमाण-पत्र जारी हो जायेगा और वे पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी व तहसीलदार गण को लिखित रूप में आदेश भी दिया गया है, लेकिन तहसील प्रशासन के धीमी रवैए के कारण अधिकांश गोंड, खरवार नौजवान अब अधीर होते जा रहे है। कहाकि पुलिस भर्ती आवेदन की अन्तिम तिथि 16 जनवरी ही है। अभी तक बलिया सदर तहसील से मात्र दो ही जाति प्रमाण-पत्र जारी हुआ है। जबकि जनजाति गोंड, खरवार जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु सैकड़ों ऑनलाइन आवेदन अभी भी लम्बित पड़े हुए हैं।

कुॅवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नेता सचिन कुमार गोंड ने कहा कि यदि प्रमाण-पत्र सुगमतापूर्वक जारी होना प्रारम्भ नहीं हुआ तो आन्दोलन के अगले क्रम में सामूहिक संवैधानिक सत्याग्रह अनशन करने के लिए भी छात्र नौजवान बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सत्येन्द्र गोंड, राजेश गोंड, सुरेश शाह, संजय गोंड, ऋतिक शाह, राजा गोंड, आकाश गोंड, रवि गोंड, विष्णु गोंड, अशोक खरवार, रोहित गोंड, पंकज गोंड, लाल चन्द शाह, सूचित गोंड, विश्वेश्वर गोंड, राहुल खरवार, प्रमोद गोंड, विकास गोंड, धीरज, आनन्द गोंड, रोहित गोंड, मनीष गोंड, राकेश गोंड, चन्द्रशेखर खरवार आदि रहे।

Related Articles

Back to top button