ओलंपिक डबल मेडलिस्ट Manu Bhaker का दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को सबसे पहला पदक जिताने वाली महिला शूटर मनु भाकर बुधवार यानी 7 अगस्त की सुबह भारत लौट चुकी है। मनु भाकर का दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ।

एयरपोर्ट पर मनु की एक झलक पाने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आए और उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो अपने एक्स पर शेयर किया है, जिसमें दो बार की मेडलिस्ट मनु का फैंस खास अंदाज में वेलकम कर रहे हैं।

बता दें कि मनु भाकर ने शूटिंग में भारत के 12 साल के सूखे को खत्म किया और पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक अपने नाम किए। सबसे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके बाद उन्होंने दूसरा कांस्य पदक सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्स्ड टीम एयर पिस्टल इवेंट में अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने इतिहास भी रचा। वह भारत की पहली महिला शूटर बनीं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो पदक अपने नाम किए।

ओलंपिक डबल मेडलिस्ट Manu Bhaker का भव्य स्वागत
दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 में डबल मेडल जीतने वाली मनु भाकर का दिल्ली हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय स्टार महिला शूटर पर फूलों से बरसात की गई और उन्हें विजयी माला पहनाईं गई।

बेटी का स्वागत करने के लिए मनु भाकर के माता-पिता भी दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद थे। वहीं, मनु के कोच जसपाल राणा का भी ग्रांड वेलकम किया गया।

Related Articles

Back to top button