सीतापुर। विकास खण्ड परसेंडी की ग्राम पंचायत चांदपुर में मनरेगा योजना से ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 2023-24 में बीना पत्नी राजेश व अन्य 4 लोगों के पशुबाडा निर्माण कार्य कराए जा रहे थे।जोकि रनिंग में थे।जिनका भुगतान अभी होना शेष था।परंतु लाभार्थी बीना पत्नी राजेश द्वारा अपनी दबंगई के बलपर सरकारी नियमों को दरकिनार करते हुए पशुबाड़े के ऊपर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया।और ऊपर स्लैब तक कि दीवारें खड़ी करदी।जब इस प्रकरण की जानकारी प्रधान किरन देवी को हुई तो उन्होंने बीडीओ परसेंडी को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए बीती 19 अप्रैल को एक शिकायती पत्र देकर अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्य को रोकवा कर उचित कार्यवाही करने की मांग की थी।प्रधान किरन देवी के शिकायती पत्र की जांच हेतु बीडीओ परसेंडी ने दो सदस्यीय टीम गठित की थी।आज जेई एमआई दीपक चौहान व एपीओ मनरेगा शुधांशू कुमार ने गांव पहुंचकर पूरे मामले की जांच की व ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।इस सम्बंध में जब एपीओ सुधांशु कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रधान के शिकायती पत्र की जांच की गई है।कल रिपोर्ट खण्ड विकास अधिकारी को सौंपी जाएगी।रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्यवाही होगी।